Total Pageviews

Sunday, October 6, 2013


'सृजन से' हेतु मौलिक साहित्यिक रचनायें हेतु सादर निमन्त्रण  

'सृजन से' पत्रिका पिछले चार सालों से नियमित रूप से प्रकाशित हो रही है और साहित्यिक जगत में 'सृजन से' की सरहना हो रही है। 

आपसे निवेदन है कि 'सृजन से' के लिए मौलिक, अप्रकाशित कवितायें, क्षणिकाएं, गजल, गीत, हाइकू, लघु नाटक, लघु कथाएं, आलेख, संस्मरण,  इंटरव्यू, साहित्यिक समाचार, किसी विशेष क्षेत्र की विशेष सामजिक -सांस्कृतिक - भाषा - साहित्य - धरोहर सम्बन्धी लेख, पुस्तक समीक्षा या अन्य साहित्यिक विवेचना -समीक्षा भेजिए। 
 
 'सृजन से' पत्रिका साहित्यिक व साहित्यकार पर केन्द्रित विशेषांक भी प्रकाशित करती आ रही है जिसे साहित्यिक समाज ने खूब सराहा है। 

शीघ्र ही 'सृजन से' पत्रिका गजल कार, स्तंभकार डा शिव ओम 'अम्बर' पर केन्द्रित विशेषांक प्रकाशित करने जा रहा है। 

आप सभी विद्वान् साहित्यकारों से निवेदन है कि डा शिव ओम 'अम्बर' सम्बन्धी लेख 'सृजन से' को प्रेषित कीजिएगा और कृतार्थ कीजिएगा। 

आप अपनी रचना पोस्ट से या इमेल द्वारा भेज सकते हैं -

सम्पादक- सृजन से 
M-3. MIG Flat 
C-61 Viashnav Apartment  
Shalimar Garden II
Sahibabad, Ghaziabad 
Uttar Pradesh, Pin 201005 
E-mail Address
srujanse.patrika@gmail.com 

No comments:

Post a Comment