मग्सेसे पुरुस्कार विजेता पदमश्री दीप जोशी को राष्ट्रीय सलाहकार परिषद्(Naqtional Advisory Council) में शामिल किया गया इसकी अध्यक्ष कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गाँधी है इसके अन्य सदस्य है कृषि वैज्ञानिक अवम हरित क्रांति के जनक मग्सेसे पुरुस्कार से सम्मानित पदम् विभूषण प्रो. ऍम. अस. स्वामीनाथन, मग्सेसे पुरुस्कार से सम्मानित अरुणा राय, गुजरात दंगो के कारन अपने पड़ से इस्तीफा देने वाले प्रशासनिक अधिकारी हर्ष मंदेर, डॉ. राम दयाल मुंडा, अर्थशात्री जीन देज़े ,योजना आयोग के सदस्य नरेन्द्र जाधव , नोर्थ ईस्टर्न हिल University के उपकुलपति प्रो. प्रमोद टंडन , महिला उद्यमी अनु आगा,अर्थशात्री ऐ. शिवकुमार , समाजसेवी फराह नकवी एवं माधव गाडगिल पूर्व प्रशाशनिक अधिकारी एन. सी. सक्सेना
१९७४ batch की IAS रीता शर्मा इस परिषद् की सचिव है
सृजन से पत्रिका के संरक्षक दीप जोशी को इस परिषद् में सम्मिलित होने पर शुभकामनाये
No comments:
Post a Comment