"सृजन से" पत्रिका के सभी सहयोगियों को हर्ष के साथ सुचित किया जाता है कि "सृजन से" पत्रिका के जुलाई-सितम्बर २०१० अंक कि गतिविधियां सुरू हो गयी हैं। इसलिये सभी महानुभावों से अनुरोध है कि पत्रिका के जुलाई-सितम्बर २०१० अंक के लिये आपके द्वारा एकत्रित की हुई सामग्री भेजने का कष्ट करें जिससे कि पत्रिका को और ज्यादा रोचक/रचनात्मक बनाने मे आसानी हो सके।
आशा है कि आपका सहयोग "सृजन से" पत्रिका को निरन्तर मिलता रहेगा।
धन्यवाद,
कैलाश पाण्डेय
+९१-९८११५०४६९६
No comments:
Post a Comment