Total Pageviews

Thursday, December 2, 2010

Feedback from Nandan Singh Rawat Ji....

कोटद्वार महोत्सव फरवरी 2010 के अवसर पर प्रसिद्ध कत्थक नृत्यांगना विदुषी दीपा जोशी जी अपना कार्यक्रम प्रस्तुत, करने कोटद्वार पहुंची थी उसी दौरान उन्ही के माध्यम से ‘‘सृजन सें‘‘ त्रैमासिक पत्रिका मुझे प्राप्त हुई थी। सबसे पहले मैं श्रीमती दीपा जोशी जी व श्री हेमन्त जोशी जी का हार्दिक धन्यवाद करता हूँ जिन्हांेने मुझे सामाजिक सरोकारांे से आम जन को सम्प्रेरित करने में अति सक्षम साहित्यिक व सांस्कृतिक पत्रिका ‘सृजन से’ से अवगत कराया। वास्तव में पत्रिका के रूप में यह अनोखा सृजन है। कवर पृष्ठ कागज व छपाई के आधार पर जहाँ पत्रिका का भौतिक कलेवर शसक्त हुआ है वही श्रेणेत्तर कलाकारांे, साहित्यकारों व विभिन्न विषय के विद्वानों की श्रेष्ठ रचनाओं से पत्रिका का बौद्धिक कलेवर भी शसक्त हुआ है। आवरण के रूप में साहित्य और कला का आधार पाकर पत्रिका निश्चित रूप से अपने निर्धारित उद्वेश्य को प्राप्त करने मे सफल सिद्ध होगी ऐसा मुझे पूर्ण विश्वास है।

अपनी शतसः हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।


नन्दन सिंह रावत
कोटद्वार (उत्तराखंड)

No comments:

Post a Comment