‘सृजन से‘ पत्रिका का अक्टूबर-दिसम्बर 2010 ’स्मृति अंक’ मिला। धन्यवाद। इस अंक को प्रख्यात कथाकार व पत्रकार मनोहर श्याम जोशी, उत्तराखण्ड के जनकवि गिरीश तिवारी ’गिर्दा’, कवि-पत्रकार कन्हैया लाल नन्दन, छायावादी कवि सुमित्रा नन्दन पंत और हिन्दी ग़ज़ल के आधार स्तम्भ दुष्यन्त कुमार जैसे रचनाकारों की स्मृति पर केन्द्रित करके आपने बहुत अच्छा कार्य किया है। इसके लिए ’सृजन से’ की पूरी टीम बधाई का पात्र है। इस अंक के लेख और कविताएँ भी पठनीय हैं। पत्रिका के नियमित प्रकाशन पर हम सभी की ओर से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ।
चन्द्र भूषण
दरियागंज (दिल्ली)
No comments:
Post a Comment